सूक्खु सरकार के फैसलों पर जयराम बोले- बदले की भावना के साथ काम की शुरुआत, कांग्रेस ने अपना रिवाज जारी रखते हुए हमारी सरकार के फैसलों को रोकने और पलटने का काम शुरू कर दिया

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु के ताबड़तोड़ फैसलों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान सामने आया है। जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि हमने पाँच साल बिना किसी भेद भाव के जनता की सेवा करने का कार्य किया है और कभी बदले की भावना से प्रदेश में कोई काम नहीं किया।

हमने पिछली कांग्रेस सरकार में जनता के लिए गए किसी फैसले को नहीं पलटा, कोई विकास कार्य नहीं रोका, मगर अफसोस कि कांग्रेस ने अपना रिवाज जारी रखते हुए हमारी सरकार के फैसलों को रोकने और पलटने का काम शुरू कर दिया, जबकि अभी तो मंत्रिमंडल का भी गठन नहीं हुआ लेकिन बदले की भावना के साथ काम करने की शुरूआत हो गई।

स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, पुल, सड़क, पेयजल योजना… इन सब कामों को लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम शुरू हो गया है जिसके लिए जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी।

बदले की भावना के साथ काम की शुरूआत अच्छी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *