शिमला टाइम
स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर हो गयी है। इस मामले को लेकर शिमला जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष यशवंत छाजटा के नेतृत्व में आज डीसी शिमला के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग उठाई गई की स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए। उन्होंने प्रश्न किया है कि यदि इस मामले में बड़ा घोटाला नहीं है तो फिर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया? यशवंत छाजटा ने कहा की कारोना काल में भी प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है। जिसका ताजा उदाहरण सचिवालय में सेनेटाइजर घोटाला, स्वास्थ्य विभाग में पीपीई घोटाला अब वेंटिलेटर घोटाले की बात भी सामने आ रही है। इनकी जांच सीटिंग जज से होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि अगर इसकी निष्पक्ष जांच नही करवाई जाएगी तो कांग्रेस पार्टी इसका विरोध सड़को में उतरकर करेगी।