पीटीए,पैरा,पैट के नियमितीकरण को विभाग ने सरकार को अब तक नहीं भेजा प्रपोज़ल: चौहान

शिमला टाइम
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में निदेशक उच्च एवं निदेशक प्रारंभिक से मिला। जिसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने पीटीए, पैरा, पेट के नियमितीकरण हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजने पर बात रखी। शिष्टमंडल ने आज सभी अधिकारियों एवं शाखाओं में संबंधित अधिकारियों से बात की जिससे यह मालूम हुआ कि अभी सरकार को इनके नियमितीकरण हेतु प्रपोजल जानी है उसके बाद शिष्टमंडल ने निदेशक उच्च एवं निदेशक प्रारंभिक से मुलाकात कर पीटीए पैरा एवं पैट अध्यापकों के नियमितीकरण के लिए प्रपोजल बनाने की मांग की। जिस पर दोनों निदेशकों ने कहा कि हमने लगभग प्रपोजल तैयार कर दी हैजो भेजनी बाकी है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि लेफ्टआउट टीचर सहित 1 अप्रैल 2018 से ही नियमितीकरण के लिए प्रपोजल बनाई जाए और साथ ही जो शिक्षक पीटीए से छोड़कर कॉन्ट्रैक्ट के पदों पर नियुक्ति में गए हैं जिनकी संख्या लगभग 300 के आसपास है उन्हें भी निजीकरण का लाभ दिया जाए जिस पर निदेशक प्रारंभिक ने कहा कि हम कल या परसों सचिव शिक्षा से मिलकर प्रपोजल दे देंगे और निदेशक उच्च ने भी जल्दी भेजने की बात स्वीकारी।


साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कॉन्ट्रेक्ट में लगे हुए शिक्षकों जिनका 3 वर्ष का सेवाकाल 31 मार्च 2020 तक पूरा हो गया है जिसमें 700 से अधिक टीजीटी एवं 50 के आसपास न्यू लेक्चर शामिल हैं उनके नियमितीकरण के लिए अभी तक विभाग द्वारा कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई इस बात पर भी निदेशक प्रारंभिक से संघ ने विस्तृत चर्चा की और इनके नियमितीकरण के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाने की मांग की जिस को तुरंत प्रभाव से निदेशक में बना लिया है निदेशक महोदय ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि 10 से 15 दिनों में टीजीटी की नियमितीकरण की सूची जारी कर दी जाएगी उधर निदेशक उच्च ने भी साथ ही साथ अपने पर्सनल स्टाफ को आदेश दिया कि लेक्चर न्यू की नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू कर नियमित करने के लिए काम किया जाए साथ ही आश्वासन दिया हम बहुत जल्द इनके नियमितीकरण को जारी करेंगे।
संघ ने एसएमसी शिक्षकों के नीति नवीनीकरण की भी बात रखी और उन्हें पिछले 5 महीने से सैलरी नहीं दिए जाने का मामला भी प्रकाश में लाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *