विपक्ष का नेता बनते ही जयराम ठाकुर ने तल्ख किए तेवर, बोले- सही मुहूर्त में सरकार का नहीं हुआ है शपथ समारोह, अनिश्चितता में रहेगी सुक्खू सरकार, मिशन लोटस हुआ तो भाजपा नहीं होगी जिम्मेदार

शिमला टाइम
भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जम कर हल्ला बोला है।जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल ने बंद एक्सप्रेस सरकार चल रही है। सरकार कैबिनेट के गठन तक नहीं कर पाई है लेकिन पूर्व सरकार में खोले गए संस्थानों को धड़ाधड़ बंद कर रही है। सरकार का शपथ ग्रहण भी सही मुहूर्त में नहीं हुआ हैअनिश्चितता में ही सरकार रहती है। ऐसे में अगर मिशन लोटस होता है तो भाजपा उसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बने हुए 15 दिन हो गए हैं और इन 15 दिनों में केवल बंद बंद और बंद देखने को मिला है। विभिन्न संस्थानों को बंद किया गया और सीमेन्ट फैक्टरी बंद हो गई। सरकार समीक्षा का अधिकार तो रखती है लेकिन फंक्शनल हो चुके दफ्तरों को बंद करना असंवैधानिक है।2017 में भाजपा की सरकार बनने पर बदले की भावना से काम न करने का प्रण लिया था। जिसे निभाया भी गया लेकिन इस सरकार ने सारी हदें पार करते हुए सभी संस्थान बंद कर दिए। सरकार में बंद एक्सप्रेस शुरू हुई है और मंत्रिमंडल भी बंद है। अभी तक सरकार मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाई है। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि बिना कैबिनेट की मीटिंग के अलोकतांत्रिक निर्णय हो रहे हैं।

राज्यपाल को भी इसकी शिकायत की गई है ताकि इसकी रिपोर्ट मांगी जाए कि क्या सरकार के पास ऐसा अधिकार है।सीमेन्ट प्लांट बंद होने से 30 हजार लोगों के रोजगार पर तलवार लटक गई है। फैक्ट्री बंद होने से विकास कार्य ठप्प हो गए हैं। सीमेन्ट कंपनियों से कहा जा रहा है कि चुनावों में कुछ भी नहीं किया है। कांग्रेस ने 10 दिन में ओपीएस देने का वादा किया था लेकिन 15 दिन बीत जाने पर कैबिनेट के गठन तक नहीं हो पाया है। जेओए आईटी पेपर लीक का मामला सामने आया है।

सरकार की तरफ से बनाये गए मीडिया एडवाइजर बड़े-बड़े बयान दे रहे जबकि उनको यह अधिकार नहीं है। क्या मामले को लेकर कांग्रेस सरकार सीबीआई जांच करेगी।
मुख्यमंत्री एक दिशा में उप मुख्यमंत्री एक दिशा में और विधायक और दिशा में है। अगर मिशन लोटस होता है तो हम उसकी वजह नहीं होंगे अनिश्चितता में ही सरकार रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *