शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की एक महिला कर्मचारी द्वारा पेपर लीक व रिश्वत लेने का मामला साम के आने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खु सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। हिमाचल सरकार ने तुरंत प्रभाव से चयन आयोग को सस्पेंड कर इसकी फंक्शनिंग पर रोक लगा दी है। जबकि आयोग सालों से तैनात एचएएस अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार व उप सचिव डॉ संजीव कुमार को शिमला में कार्मिक विभाग पूल में रिपोर्ट करने को कहा है। इस बावत मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से आदेश जारी हुए हैं।
यही नहीं ADC हमीरपुर को सरकार ने आयोग का OSD नियुक्त कर दिया है औऱ सारे अधिकारी कर्मचारियों को उन्हें रिपोर्ट करने के आदेश दे दिए हैं। इसी के साथ सरकार ने आयोग में बड़े घोटाले की आशंका को देखते हुए SIT का गठन कर दिया है जो पूरे मामले की जांच करेगी।
गौर हो कि पेपर लीक की वजह से 25 दिसंबर को होने वाली जेओएआईटी की लिखित परीक्षा रद्द करनी पड़ी। सीक्रेसी ब्रांच से पेपर लीक होने की वजह से कमीशन की कार्यप्रणाली सवालों के घरों में है। साथ ही अब पूर्व में हुई परीक्षाएं भी संदेह के दायरे में है। बहरहाल अभी मामले की जांच चल रही है।