शिमला टाइम
आरडी धीमान ने प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में रविवार को राजभवन में पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है। आरडी धीमान ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में पद व गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व अन्य विधायक भी मौजूद रहे।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि
दुख होता है कि पूर्व की बीजेपी की सरकार में संवैधानिक संस्थाओं को खाली रखा गया। सूचना प्राप्त करने का अधिकार हर व्यक्ति को है। पूर्व सरकार ने ना जाने किस घबराहट में मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली रखा। उन्होंने कहा कि किसी भी संवैधानिक संस्था में पद खाली नहीं रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार की दिशा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा और आने वाले समय में समाज की बेहतरी के लिए हर संभव कार्य किये जाएंगे।