शिमला टाइम
आईपीएस एस आर राणा का हृदय गति रुकने से आज निधन हो गया है। एसआर राणा की तबीयत उस समय बिगड़ी जब वह जोरावर स्टेडियम में सीएम सुखविंदर सुक्खु की आभार रैली में ड्यूटी दे रहे थे। डयूटी के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी और वह अचेत हो गए। जिसके बाद उन्हें टांडा अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। वह हमीरपुर जंगलबेरी पुलिस बटालियन में बतौर कमांडेंट तैनात थे।
आईपीएस एस आर राणा के निधन पर सीएम ने शोक जताया है।