शिमला टाइम
पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज को शनिवार शाम एक स्कूटी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई है और वह आईजीएमसी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
शनिवार करीब 4:30 बजे जब प्रदेश के पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज अपने निवास स्थान स्टोबेरी हिल के पास अपने मित्र के साथ चर्चा कर रहे थे तो एक दम पीछे से कोई स्कूटी पर सवार अनजान व्यक्ति द्वारा इनको हिट किया गया। जिससे सुरेश भारद्वाज और अन्य व्यक्ति भी सड़क पर गिर गए। जिसके कारण इनके सिर, दांई आंख के ऊपरी भाग, नाक, दाएं बाजू और दाएं टांग में चोट लगी। स्कूटी चालक वहां से फरार हो गया। बहरहाल पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज अब स्वस्थ है और IGMC शिमला में उपाचाराधीन है।
इस दौरान शिमला के विधायक हरीश जनारथा, विधायक चौपाल बलबीर सिंह वर्मा, भाजपा प्रत्याशी संजय सूद व अन्य ने IGMC पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना।