गणतंत्र दिवस पर हिमाचल पुलिस को मिले पांच पदक, हिमाचल की पहली आईपीएस सतवंत अटवाल व अनुज तोमर राष्ट्रपति मेडल से पुरस्कृत

शिमला टाइम

गणतंत्र दिवस पर हिमाचल पुलिस के पांच लोगों को पदक हासिल हुए हैं।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बेहतरीन सेवाओं और सराहनीय कार्य के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) सतवंत अटवाल और डिप्टी कमांडेंट जनरल (होमगार्ड) अनुज तोमर को राष्ट्रपति मेडल से पुरस्कृत किया गया है। इसके अलावा डीएसपी एफएसएल जुन्गा राहुल शर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा इंद्र दत्त और राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के मुख्य आरक्षी सुशील कुमार का सराहनीय सेवा पदक के लिए चयन हुआ है।

डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हिमाचल पुलिस के पांच लोगों को सराहनीय और उत्कृष्ट सेवाए देने पर पदक मिलना पुलिस विभाग को गौरांवित करने वाला है इससे जवानों का हौंसला बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *