शिमला टाइम
त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी ने जीत हासिल की है। जीत की खुशी में भाजपा पूरे देश में जश्न मना रही है। शिमला में भी बीजेपी ने शेर ए पंजाब के पास लड्डू बांटकर जश्न मनाया। जश्न में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा का बेहद अच्छा प्रदर्शन रहा है और इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को शुभकामनाएं। वामपंथि राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। इस जीत का फायदा अन्य राज्यों के चुनावो व 2024 के लोकसभा चुनावों में फायदा होगा। मेघालय में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ेगी।
