किसान मोर्चा की सभी मांगों को किया जाएगा क्रियान्वित: सुरेश भारद्वाज

शिमला टाइम
शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा जिला शिमला के प्रतिनिधिमण्डल को अशवस्त किया कि विभिन्न विभागों से संबंधित मांग पत्र जो किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राकेश शर्मा (बबली) की अगुवाई में उन्हें सौंपा गया है, के लिए सम्बद्ध विभागों से बातचीत कर मांगों के अनुरूप कार्य पूर्ति तुरन्त क्रियान्वित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अधिकांश मांगे कृषि एवं बागवानी तथा ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित है, जिस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा ताकि किसानों, बागवानों को अपने कार्यों को करने तथा उत्पाद को बढ़ाने व विपणन में आ रही दिक्कतों का निवारण किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा शिमला के तीनों मण्डलों तथा शिमला ग्रामीण व कुसुम्पटी के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने मांग पत्र के तहत विकास खण्ड बसन्तपुर में बंद पड़े उद्यान प्रसार केन्द्रों को खटनोल व दाड़गी में शुरू करने तथा बसन्तपुर में उद्यान परिसर अधिकारी का पद भरने तथा स्टाफ की कमी के कारण किसी अधिकारी का स्थानांतरण न करने की मांग की गई है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां के किसानों को अलग से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाने तथा जलोग सेब कलैक्शन सेंटर को पुनः आरम्भ करने की मांग इस पत्र में शामिल है। सेब एकत्रिकरण केन्द्रों को पंचायत स्तर पर खोलने, शिमला सब्जी मण्डी को मुख्य सड़क पर स्थानांतरित करने, बाग पंचायत में वैटनरी औषधालय खोलने, सेब सीजन के तहत सेब बाहुल्य क्षेत्रों की सड़कों को दुरुस्त करने तथा श्रमिकों की व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की।


प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश महामंत्री संजीव देष्टा, जिलाध्यक्ष संजीव चैहान (पिंकू), प्रेम चैहान, इन्द्र सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष जिया लाल ठाकुर, सचिव पंकज ठाकुर, मेहर चंद, राम लाल ठाकुर, कांती भूषण शर्मा, मीडिया प्रभारी आभा ठाकुर, शिमला मण्डल अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, शिमला ग्रामीण अध्यक्ष यशपाल मतैइक, कुसुम्पटी मण्डल अध्यक्ष रामकृष्ण राणा अपनी सम्पूर्ण कार्य समिति सदस्यों सहित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *