शिमला टाइम
लघु उद्योग भारती की प्रदेश इकाई ने मुख्यमंत्री स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड में 11 लाख रुपए का डीडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योगमंत्री विक्रम ठाकुर को सौंपा। लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते पूरा विश्व इस समय एक गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री तथा उद्योग मंत्री से कोविड-19 महामारी के इस दौर में प्रदेश के लघु उद्यमियों के लिए राहत पैकेज की मांग रखी गई है। प्रदेश के लघु उद्यमियों को पहले तो माल तैयार करने में दिक्कत आ रही है उस पर तैयार माल को बाजार में बेचना भी मुश्किल हो रहा है। कंसल ने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर लघु उद्योग आर्थिक संकट के चलते बंद होने की कगार पर आ गए हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार से आर्थिक पैकेज की आस में ही लघु उद्यमी टकटकी लगाए बैठे हैं। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के फार्मा विंग के संयोजक चिंरजीव ठाकुर, बददी इकाई के अध्यक्ष राम कृष्ण शर्मा, देवेंद्र राणा, सतपाल जस्सल, अखिलेश यादव, चंचल गर्ग, राकेश लखनपाल, योगराज, मृनाल यादव, मुकेश कुमार, मुनीष राजौरा, नितिन गर्ग, पुष्पेंद्र कुमार, कमल भारती, रवि जैन, संदीप धीमान, दिनेश गुप्ता, सुभाष, उमेश पराशर, विजय कुमार, रोहित, रमन पाठक, हेमंत जिंदल, गुरुप्रीत व राजेंद्र कुमार शामिल रहे।
2020-07-08