ABVP ने UG व PG के एडमिशन में EWS आरक्षण का प्रावधान करने को कुलपति को सौंपा ज्ञापन

शिमला टाइम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने प्रदेश UG व PG के एडमिशन में EWS ( Economic Weaker Section) आरक्षण का प्रावधान करने को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा ने बताया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिये EWS आरक्षण विभन्न पदों की भर्तियों एवम शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु लागू किया है। परंतु हिमाचल प्रदेश के हज़ारों सामान्य वर्ग के छात्रों को अभी तक विश्वविद्यालय एवम महाविद्यालयो के प्रवेश प्रक्रिया में EWS आरक्षण का लाभ नहीं मिला है। विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से कुलपति के समक्ष EWS आरक्षण का लाभ प्रदेश विश्वविद्यालय और प्रदेश के महाविद्यालयों में जल्द से जल्द छात्रों को देने की माँग रखी । उन्होंने कहा कि जब विश्वविद्यालय में शिक्षक और गैर शिक्षक भर्ती में भी EWS कोटा है तो फिर विद्यार्थियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन एक तरफ बेतहाशा फीस वृद्धि करता जा रहा है और दूसरी तरफ आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को EWS का फायदा न मिल पाना चिंताजनक व निंदनीय है । कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए इसलिए जरूरी है कि जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें EWS का फायदा मिले और इस दिशा में विश्वविद्यालय को जल्द से जल्द फैंसला लेकर EWS लागू करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *