केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स करवाए उपलब्ध

शिमला टाइम
वैश्विक कोरोना महामारी के इस दौर में प्रदेश सरकार द्वारा संक्रमण रोकथाम के लिए विभिन्न निवारक एवं उपचारात्मक उपायों को प्रयोग में लाया जा रहा है ताकि संभावित चुनौतियों को न्यून कर नियंत्रित किया जा सके। वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक माध्यम का प्रयोग कर कोविड-19 का सजगता एवं तन्मयता से मुकाबला कर रहा है। सभी के संयुक्त प्रयासों की बदौलत प्रदेश में कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु दर अन्य राज्यों की तुलना में बेहद कम है और संक्रमित हुए मरीजों के स्वस्थ होने की दर में इज़ाफा हुआ है। आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को कोविड-19 से लडने के लिए 500 ऑक्सीजन कंसर्ट्रेटर प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर.डी.धीमान ने बताया कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग पूर्ण दक्षता से स्थिति को नियंत्रित किये हुए है और संक्रमण नियंत्रण व उपचार के लिए विभाग के पास उपयुक्त मात्रा में आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों की उपलब्धता है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स उपलब्ध करवाए गए हैं , जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर की सुविधा भी उपलब्ध है। इससे सांस की बीमारियों से जूझ रहे मरीज़ों को ऑक्सीजन देने और खून में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगाने में सुविधा होगी। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स जरूरतमंद मरीज़ों के उपचार एवं कोरोना रोकथाम के लिए उपयोगी सिद्ध होंगें। इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को प्रदेश में स्थापित समस्त डेडिकेटेड कोविड अस्पताल , डेडिकेटेड कोविड केयर सेन्टर व डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर को वितरित किये जा रहे हैं , जिससे कि उपचार सुविधा को सुगम बनाया जा सके।


उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में संचालित ई-संजीवनी योजना एवं ओ.पी.डी. की सुविधा जनउपयोगी साबित हो रही है। हिमाचल प्रदेश एक छोटा पहाड़ी राज्य होने के बाबजूद ई-संजीवनी ओ.पी.डी. की सुविधा को टेली-परामर्श के माध्यम से स्वास्थ्य परामर्श देने के लिए देश भर में अग्रणी रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे इस सुविधा का उचित लाभ उठायें और कोरोना महामारी से बचाव के सभी निर्देशित उपायों को अपना कर स्वयं व समाज को स्वस्थ रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *