शिमला टाइम
राज्य सरकार कंगना रणौत को सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी। मामले पर सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं। पुलिस की यह सुरक्षा उन्हें हिमाचल के अंदर तथा बाहर दोनों जगह मुहैया करवाई जाएगी। शिवसेना नेता संजय राउत व अन्य कुछ नेताओं द्वारा उनके खिलाफ ब्यानबाजी के बाद प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए है।
मुख्यमयंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि गत दिन कंगना रणौत की बहन का फोन आया था तथा उनसे बात हुई है। साथ ही कंगना के पिता ने भी पुलिस को लिखकर सुरक्षा के लिए दिया है। सुरक्षा के लिए डीजीपी को आदेश दे दिए हैं। उनका मुम्बई जाने का कार्यक्रम है, उस पर भी उन्हें सुरक्षा देने पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी बनती है। वह हिमाचल से हैं, हिमाचल की बेटी हैं व सेलीब्रेटी हैं तथा पुलिस विभाग व सरकार से मदद मांगी है। उन्हें सरकार पूरी मदद देगी।