शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही नियमों की अवहेलना पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नेताओं को नसीहत दी है। शुक्रवार को अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि चाहे कोई राजनीतिक पार्टी हो या अन्य कोई समूह, सभी के लिए नियम एक सामान है। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना चाहिए। जितना संयम रखेंगे उतना सभी के लिए ठीक रहेगा।
गौर हो कि बीते दिनों भाजपा व कांग्रेस सहित कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन व अन्य आयोजनों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई है। उधर, सीएम व स्वास्थ्य मंत्री एक रोज पहले ही कह चुके हैं कि प्रदेश में कोविड-19 की कम्युनिटी स्प्रेडिंग हो चुकी है। ऐसे में नियमों का पालन करना और भी अधिक ज़रूरी हो जाता है मगर यहां पर सख्ती की बजाय नेतागण ही नियमों की अवहेलना कर रहे है।