शिमला टाइम, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ बिलासपुर ने ज़िला उपनिदेशक उच्च बिलासपुर का पदभार सम्भालने पर राज कुमार का गर्मजोशी के साथ स्वागत व अभिनंदन किया। ज्ञात हो कि राज कुमार का तबादला अभी हाल ही में कांगड़ा से बिलासपुर के लिए हुआ है। इस अवसर पर प्राध्यापक संघ बिलासपुर ने शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की। प्राध्यापक संघ बिलासपुर ने स्मृत्ति चिह्न भेंट कर उनका अभिनन्दन व स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल प्राध्यापक संघ बिलासपुर के प्रधान नरेश ठाकुर, सचिव जगदीश कौंडल, चमन कपूर, भूपेंद्र ठाकुर ,विकास, सुभाष चंद, राजीव चौधरी, बलवंत ठाकुर व अन्य सदस्य मौजूद रहे। संघ प्रमुख नरेश ठाकुर ने राज कुमार को महान शिक्षाविद् बताते हुए आशा व्यक्त की कि उनके कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में ज़िला बिलासपुर शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।