शिमला टाइम, शिमला
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में सीमेंट के मूल्यों में बढ़ोतरी की आलोचना करते हुए कहा है कि सीमेंट के मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी से साफ है कि प्रदेश में इन कंपनियों के साथ सरकार की पूरी गांठ सांठ है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बनने वाला सीमेंट बाहरी राज्यों में सस्ता और प्रदेश में महंगा होने का साफ मतलब है कि सरकार ने इन्हें प्रदेश को लूटने की खुली छूट दे रखी है। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश की आबोहवा की कीमत पर बन रहा सीमेंट आज प्रदेश के लोगों को मजबूरी में महंगी दरों में खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा यहां तक की दिल्ली और राजस्थान तक मे प्रदेश में बनने वाला सीमेंट 50 रुपये तक सस्ता मिल रहा है,जबकि इन राज्यों में इसकी ढुलाई का अतिरिक्त बोझ भी होता है।उनका कहना है कि प्रदेश में इसकी कीमत सरकार को स्वम् निर्धारित करनी चाहिए। राठौर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह इनकी किसी भी मनमर्जी के आगे पूरी तरह नतमस्तक नजर आ रही है। उनका कहना है कि एक ओर जहां यह कंपनियां अपनी लेबर और इस काम से जुड़े चाहे वह ट्रांसपोर्टर हो या कोई अन्य सभी इनके शोषण के शिकार बने हुए है। राठौर ने इस पर चिंता ब्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार को तुरंत बड़े हुए मूल्यों को रद्द करते हुए इनकी मनमर्जी पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के लोगों का किसी भी प्रकार से किसी भी स्तर पर कोई शोषण सहन नही किया जा सकता। राठौर ने इन सीमेंट कंपनियों को भी चेताया है कि अगर उन्होंने इसी प्रकार की प्रदेश में अपनी लूट घसुट जारी रखी तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नही। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के हितों से किसी भी प्रकार का कोई भी खिलवाड़ सहन नही होगा।उन्होंने इन कंपनियों से बड़े हुए मूल्यों को तुरंत वापिस लेने की मांग करते हुए प्रदेश में इसे ओर सस्ता करने को कहा है।