शिमला टाइम, सूरजकुंड
34वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला-2020 में रविवार को थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश द्वारा अनफोरगेटेबल हिमाचल थीम पर फैशन शो आयोजित किया गया। शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप और प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची तथा हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (पर्यटन) विजय वर्धन ने इस मौके पर दीप प्रज्वलित किया।
हिमाचल प्रदेश के परिधानों व वेश-भूषा के लिए प्रसिद्ध ड्रेस डिजाइनर रितु बेरी ने फैशन शो को प्रस्तुत किफैशन शो को देखने भारी संख्या में पर्यटक व लोग पहुंचे। रितु बेरी देश-विदेश में अनेक फैशन शो आयोजित कर चुकी हैं। फैशन शो के मौके पर हिमाचल प्रदेश के चंबा के साँस्कृतिक दल ने पारम्परिक वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी।
मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने सूरजकुंड में चल रहे अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का दौरा किया और हिमाचल पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी सहित राज्य के हस्तशिल्प, हथकरघा व अन्य उत्पादों के स्टालों को भी देखा तथा प्रतिभागियों से बातचीत की और उनका उत्साह बढ़ाया। मुख्य सचिव ने पारंपरिक शैली में बनाये गये अपना घर तथा भीमाँकाली मंदिर की प्रतिकृति को भी देखा.
सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में हिमाचल प्रदेश को 24 साल के बाद थीम स्टेट बनने का अवसर मिला है तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह मंच हस्तशिल्प सहित हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काफी लाभदायक होगा।