शिमला टाइम
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा 25 जनवरी को पीटरहॉफ शिमला में प्रदेश पदाधिकारी बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना , प्रदेश सह – प्रभारी संजय टण्डन इस बैठक में विशेषरूप से उपस्थित रहे ।
उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी फरवरी माह में प्रदेश सरकार के प्रस्तावित बजट को लेकर चर्चा की गई थी । बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि भाजपा सरकार में शुरू हुई अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को मिला है , फिर चाहे बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना हो , महिलाओं के लिए गृहणी सुविधा योजना , स्वास्थ्य की दृष्टि से हिम केयर योजना या मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना जैसी अनेकों योजनाएं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई है , जिसने जनमास को छुआ है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में जनता के साथ साथ भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भाजपा कार्यसमिति के सदस्यों से बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित किए हैं । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सब अपने महत्वपूर्ण सुझाव जो समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करें , लिखित रूप में अपने संसदीय क्षेत्र के प्रभारियों एवं विस्तारकों को 31 जनवरी 2021 तक भेंजे।