शिमला टाइम
एनयूजेआई हिमाचल इकाई महिला विंग के अध्यक्ष पद की कमान वरिष्ठ पत्रकार प्रीति मुकुल को सौंपी गई हैं।
प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा द्वारा ये नियुक्ति की गई है। गौर हो कि एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को अपनाते हुए महिला विंग अध्यक्ष सीमा मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद एनयूजेआई के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रीति मुकुल को सर्व सम्मति से यह कार्यभार सौंपा है। राष्ट्रीय सचिव सीमा मोहन ने कहा कि
NUJI हिमाचल इकाई की महिला विंग अध्यक्ष के तौर पर कार्य करते हुए उन्होंने एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में संगठन की मजबूती और कार्यकारिणी के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास किया। अध्यक्ष रणेश राणा ने बताया कि संगठन के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य कार्यकारिणी के समक्ष अध्यक्ष की तैनाती का प्रस्ताव रखा गया और सर्वसम्मति से महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति मुकुल का नाम अध्यक्ष के लिए नामित किया गया। जिसे सहर्ष स्वीकारा गया। उन्होंने कहा कि प्रीति मुकुल संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगी और पत्रकार हित से जुड़े मुद्दों को उठाएंगी।
एनयूजे आई हिमाचल इकाई की महासचिव मीना कौंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष हमीरपुर से उषा चौहान, ऊना से जिला उपाध्यक्ष ज्योति स्याल और जिला सचिव नीना कुमारी, सिरमौर जिला से उपाध्यक्ष सरिता, सोलन से जिला उपाध्यक्ष भावना ओबरॉय और सचिव नैना वर्मा ने प्रीति मुकुल को कार्यभार के लिए बधाई दी है।