शिमला टाइम
भाजपा ने आगामी चार नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करेगी। इसके लिए पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली है। यह बात आज भाजपा के हिमाचल प्रभारी अविनाश रॉय खन्ना ने शिमला में कही।
प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश रॉय खन्ना ने कहा कि जंहा चीन ने विश्व को कोरोना दिया तो वंही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व को इसका इलाज दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश।में भाजपा की सरकार बनने के बाद जितने भी अन्य चुनाव हुए सभी मे भाजपा जीती है। आगामी निगम चुनावो में भी जीत दर्ज करेगी ।भाजपा सभी वार्डों में पार्टी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी जिसके लिए प्रभारियों की नियुक्ति के साथ ही कार्यकर्ताओ को भी दायित्व सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा के पास जहां केंद्र व प्रदेश में सशक्त नेतृत्व है वो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के पास न तो कोई नेता है और न ही कोई मुद्दा। वहीं उन्होंने बजट सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा राज्यपाल के साथ किए गए दुर्व्यवहार की भी आलोचना की। खन्ना ने जल्द ही नगर निगम चुनावो के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा किये जाने भी बात कही। वंही रामस्वरूप शर्मा की आत्महत्या मामले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उंन्होने कहा कि सभी जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग किया जायेगा और सारी सच्चाई जनता के सामने पेश की जाएगी।