शिमला टाइम
शिमला पुलिस ने एक बार फिर अपनी बेहतर कार्यशैली से केंद्र सरकार को प्रभावित किया है यही वजह है कि शिमला जिला के ढली पुलिस थाने को देश के 10 श्रेष्ठ थानों में स्थान दिया गया है। ढली थाना प्रदेश का पहला थाना है जिसे केंद्र सरकार द्वारा 19 पैमानों पर खरा पाया गया है और यह थाना प्रदेश का श्रेष्ठ थाना बना है। इस सम्मान के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित चावल ने पूरी टीम को बधाई दी है।
शिमला जिला के अंतर्गत आने वाले ढली थाने को देश के 10 श्रेष्ठ थानों में शामिल किए जाने से पुलिस विभाग में खुशी की लहर है। पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान किये गए इस सम्मान के लिए पुरी टीम को बधाई दी है ।मोहित चावला ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनोतियों में जिस प्रकार ढली पुलिस ने काम किया वो कबिले तारीफ है जिसके लिए खुद गृह मंत्रालय ने उनकी पीठ थपथपाई है। उन्होने कहा कि पुर्व में भी शिमला के दो थानो को देश के 75 श्रेठ थानों में शामिल किए जाने का गौरव प्राप्त हो चुका है और अब यह सम्मान मिलने से सभी पुलिस कर्मी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होने कहा शिमला एक स्मार्ट सिटी है जिसे इज ऑफ लीविंग में पहला स्थान मिला था और अब यह सम्मान मिलना सभी के लिए खुशी की बात है। मोहित चावल ने कहा कि पुलिस जवान को कार्य करने में के बार चुनोतियों का सामना करना पड़ता है बावजूद इसके पुलिस संयम के साथ अपना काम करती है । वही उन्होने सभी से कोविड नियमो की अनुपालना करने की भी अपील की है।