कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल बोले-सरकार की साढ़े तीन साल की नाकामियों का जनता ने दिया नगर निगम चुनावों में जवाब

उप चुनाव में भी कांग्रेस करेगी जीत दर्ज, मुख्यमंत्री को दी नसीहत– पूर्व सीएम शांता कुमार की सलाह पर करें अमल

शिमला टाइम

पालमपुर से कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने पालमपुर नगर निगम में मिली जीत को प्रदेश की बीजेपी सरकार के साढ़े तीन साल की नाकामियों के खिलाफ जनता का जनादेश करार दिया है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव जीती है तो खुशियां भी मनाएगी, उप चुनाव में भी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा की पालमपुर चुनावों में बीजेपी ने धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की हर संभव कोशिश की, लेकिन भाजपा सरकार की साढ़े तीन साल के कार्यकाल की करतूतों के कारण सोलन व पालमपुर में कांग्रेस की नगर निगम बनी है।
कांग्रेस का उद्देश्य शहर में बिजली, पानी, कूड़ा निष्पादन की समस्याओं को हल करना है। यदि कोई ग्रामीण इलाका नगर निगम क्षेत्र से बाहर निकलना चाहेगा तो हमारी सरकार आने पर जनगणना के बाद उसे बाहर किया जाएगा। पार्टी का लक्ष्य पालमपुर को अच्छा व स्वच्छ शहर बनाना है।

उन्होंने प्रदेश सरकार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की बात सुनने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि शांताकुमार पार्टी के वरिष्ठ नेता है और दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं। बुटेल ने कहा कि प्रदेश में सरकार कोरोना से निपटने में गत वर्ष भी असमर्थ थी और अब एक साल बाद आज भी इससे निपटने में असमर्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *