शिमला टाइम, बद्दी
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की दूसरी लहर ने एक बार फिर देश के सामने संकट खड़ा कर दिया है, एक तरफ जहा केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारों के साथ साथ विभिन संगठनो के लोग भी इस महामारी से निपटने के लिये अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। वहीं संकट की इस घड़ी में फार्मा सैक्टर भी देश की सरकार एवं जन सेवा में करोना दवाओ की जरूरतों को पुरा करने में लगा है। लेकिन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दूसरी लहर आते ही कोरोना के इलाज में होने वाली दवाओं के कच्चे माल की कालाबाजारी शुरु हो गई है। लोग मनमाने कीमत पर कच्चा माल बेच रहे हैं। जिसकी वजह से छोटे उद्योगों को इसका उत्पादन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि छोटे उद्योग चाह कर भी सही कीमत पर अपना माल बाज़ार में नहीं बेच सकते।
फार्मा विंग के प्रदेश संयोजक चिरंजीव ठाकुर ने कहा की लघु उद्यमियों की इस तरह की समस्या सामने आई है, जो काफी चिंता का विषय है।
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि औषधि विभाग के अधीन एक निगरानी समूह का गठन किया जाए, जो लोग कोरोना से सम्बधित कच्जे माल की आपूर्ति करते है , विभाग उनका पूरा डाटा सुनिश्चित करे की वह किस कीमत पर कच्चा माल खरीदता है और आगे बेचता है, ताकि पता चले कि वह कीमत से अधिक मुनाफखोरी तो नहीं कर रहा है व कच्चे माल की जमखोरी तो नही की जा रही। साथ दवा निर्माता को सही समय पर एवं सही कीमत पर माल मिल सके और वह भी संकट की इस घड़ी में देश सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पाए ।
उन्होने कहा की जरूरत पड़ने पर लघु उद्योग भारती का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार से तथ्यों के सथ मिलकर सरकार को इन समस्याओं से अवगत करवाएंगे।
चिरंजीव ठाकुर ने कहा की सभी को निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर संकट की इस घड़ी में देश प्रदेश के जनकल्याण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चहिए। वही फार्मा विंग के मुख्य सलाहकार मनीष ठाकुर ने कहा की संकट की इस घड़ी में सभी की निगाहें फार्मा सैक्टर पर टिकी हैं ओर सभी उद्यमी दिन रात कर कोरोना में जरूरी दवाईयों के उत्पादन में लगे हैं, ऐसे में उद्योगों को किसी तरह की समस्याएं ना आये ये प्रदेश सरकार को सुनिश्चित करना चाहिये , महासचिव राम कृश शर्मा ने कहा की देश के सामने संकट बहुत बड़ा है, इसलिये उन्होने औद्योगिक क्षेत्र के हर विभाग के अधिकारी से उद्योगों को हर सम्भव सहायता करने की अपील की है ।