प्रदेश विवि में चल रही सभी परीक्षाओं को किया जाए स्थगित: NSUI

विश्वविद्यालय मे चल रही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर को भी किया जाए स्थगित: यासीन बट्ट

शिमला टाइम

प्रदेश मे लगातार बढ़ रहे कोविड के सक्रमंण के दौरान एक तरफ प्रदेश सरकार ने एक मई तक सभी शिक्षण संस्थानो को बंद कर दिया है। वहीं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी में परिक्षाएं लगातार चल रही है। जिसकी NSUI ने कड़ी निंदा की, NSUI प्रदेश महासचिव यासीन बट्ट ने कहा कि एक तरफ सरकार कोविड के खिलाफ लडा़ई लड़ने की बात कर रही और सभी शिक्षण संस्थानो को एक मई तक बंद कर रही। वहीं दूसरी तरफ विवि में ही बिना SOP का पालन करवाए परीक्षाएं करवा कर प्रदेश के हजारों विद्यार्थीयों के जीवन को खतरे मे डाला जा रहा।

यासीन बट्ट ने कहा कि जब इस वैश्विक महामारी के कारण स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं और कॉलेज परीक्षाएं स्थगित हो सकती है तो विश्वविद्यालय मे भी सभी प्रकार की परीक्षांए स्थगित की जाए। कहा कि कुलपति को छात्रों के जीवन से खेलने का कोई अधिकार नहीं।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय मे चल रही भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए बट्ट ने कहा की महामारी मे जब पुरे प्रदेश के शिक्षण संस्थान बंद है तो अलग अलग प्रदेशों से भर्ती प्रक्रिया मे भाग लेने आभ्यर्थयो से क्या कोरोना नही फैलेगा, दूसरी तरफ उन्होंने कहा जब विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति पर ही प्रदेश हाई कोर्ट मे मामला चला है और NSUI के साथ साथ विभिन्न संगठनों द्वारा भी भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए जा रहे है। ऐसे में NSUI की सीधी मांग है की जब तक कुलपति पर चल रहे मामले मे सुनवाई पूरी नही हो जाती तब तक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *