शिमला टाइम
शहरी क्षेत्रों में उचित साफ-सफाई बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाले शहरी स्थानीय निकायों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों तथा नगर पंचायतों में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को अप्रैल, मई तथा जून, 2021 के लिए प्रतिमाह 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह घोषणा आज यहां शिमला से शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए की है।
जानकारी देते हुए नगर निगम शिमला की मेयर सत्या कौंडल ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सफाई कर्मचारियों को अप्रैल, मई तथा जून, 2021 के लिए प्रतिमाह 2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की बात कही है। वन्ही सैहब सोसाइटी के एक कर्मचारी की बीते दिनों कोविड से दुःखद मौत हो गई थी। सरकार ने सफाई कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित किया है और काम के दौरान कोविड से मृत्यु होने पर पचास लाख का मुवावजा देने का प्रावधान किया गया था। मृतक के परिवार को निगम हर सम्भव सहायता प्रदान कर रहा है। निगम आयुक्त ने इस केस को सरकार को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही सरकार 50 लाख का मुवावजा परिवार को देगी।