शिमला टाइम
हिमाचल के मुख्य सचिव अनिल खाची को पद से हटा कर सरकार ने राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त कर दिया है। इस बावत वीरवार को आदेश जारी हुए है।
खाची के बदले जाने को लेकर विधानसभा सदन में विपक्ष ने भी खूब हंगामा किया। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्रश्नकाल खत्म होने के बाद पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत मामला उठाया कि ऐसी क्या परिस्थिति है कि सरकार के मुख्य सचिव को बदला जा रहा है। हिमाचल के एक अधिकारी जो इस पद तक पहुंचे, उन्हें हटाने के पीछे सरकार की ऐसी क्या मंशा है। जिस पर सीएम ने कहा कि क्या आपकी सरकार हमसे पूछकर सीएस लगाती थी। इस पर विपक्ष बिफर गया और सदन के भीतर नारेबाजी शुरू कर दी। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये सरकार का अधिकार क्षेत्र है कि किसको लगाना है किसको नहीं लगाना है। अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष द्वारा यह विषय उठाने का बनता ही नहीं है। किसी भी अधिकारी को कहां नियुक्त करना है ये सत्ता पक्ष तय करता है न कि विपक्ष। पहले की सरकार में भी यही परम्परा चलती आई है। जिसके बाद भी विपक्ष नारेबाजी करता रहा। विपक्ष के हंगामे के बाद सीएम ने जवाब में कहा कि हमारी सरकार ने कांग्रेस की तरह अधिकारियों को एक्सटेंशन नहीं दी।