शिमला टाइम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों कोविड महामारी पर काफी नियंत्रण रहा लेकिन आजकल फिर से कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जो स्वाभाविक रूप से चिंता का विषय है। हाल ही में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था लेकिन कोविड के मामले में बढ़ोतरी के कारण फिर से स्कूलों को 22 अगस्त तक बंद करना पड़ा। इसके पीछे सरकार का यही भाव है कि बच्चे इस संक्रमण की चपेट में न आएं। जनमानस में फिर से यह संक्रमण ज्यादा न फैले उसके लिए कुछ और पाबंदियां लगाने का समय आ गया है। 15 अगस्त तक हम देखेंगे, वैसे कुछ पाबंदियां लगा भी दी हैं। जो हमारी इंटर स्टेट मूवमेंट होती है, उसमें हिमाचल में आने वाले लोगों के लिए आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट या फिर एंटिजन रेपिड टेस्ट आवश्यक कर दिया गया है या फिर उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी, जिन्होंने दोनों वैक्सीन लगा ली है। हर हिमाचलवासी का जीवन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रदेश की जनता से भी विनम्र आग्रह है कि सभी कोविड नियमों का पालन करें ताकि इस संक्रमण को बढऩे से रोका जा सके। कोविड के जो दो दौर आए थे, उससे देश व प्रदेश में काफी क्षति हुई है। तीसरी लहर की चपेट में आने से बचने के लिए एहतियात बरतनी होगी।
2021-08-14