लाहुल स्पीति में मंत्री और कार्यकर्ता में हुई झड़प पर कांग्रेस ने मंत्री पर FIR दर्ज करवाने की उठाई मांग

शिमला टाइम

बीते दिन लाहुल स्पीति में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मंत्री और कार्यकर्ता के बीच हुई धक्का-मुक्की  पर अब विपक्षी दल कांग्रेस ने निशाना साधा है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मंत्री को पद से हटाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग उठाई है।

कांग्रेस के महासचिव और लाहुल स्पीति के प्रभारी महेश्वर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जहां भी जाते हैं उनके कार्यक्रम में लात घुसा चलना आम हो गया है। लाहौल स्पीति में मुख्यमंत्री के सामने ही स्पीति के विधायक और मंत्री रामलाल मारकंडे द्वारा बीजेपी एक कार्यकर्ता के साथ धक्का-मुक्की और उन पर मुख्यमंत्री के सामने ही थप्पड़ मार दिया लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि कुल्लू में मुख्यमंत्री के सामने जब एसपी और उनके पीएसओ के बीच साथ घुसे  चले थे तो उन्हें सस्पेंड कर दिया था। ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह मंत्री के खिलाफ भी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा लाहौल स्पीति में दबंगई की जा रही है और लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। कांग्रेस द्वारा वहां पर किए जा रहे प्रदर्शन और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के दौरे के बाद मंत्री पूरी तरह से बौखला गए हैं और अब अपने ही कार्यकर्ताओ को धमकाने लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *