शिमला टाइम कालका- शिमला रेल ट्रैक पर बड़ोग टनल के समीप रेल कार पटरी से उतर गई। बारिश में रेल कार के अगले दो पहिये पटरी से उतर गए। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई है।हादसे के बाद शिमला जाने वाली सारी ट्रैन की आवाजाही रोक दी गई है। 2021-09-23