शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियां काफी विषम हैं। यहां बड़ा भंगाल और पांगी जैसी जगहें हैं, जो बर्फबारी के कारण दुनिया से कट जाती हैं। इसी तरह शिमला जिला का डोडरा क्वार भी अति दुर्गम क्षेत्र है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने साथ शिमला से कोविड वैक्सीन की 2500 डोज लेकर क्वार पहुंचे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि डोडरा क्वार के दौरे पर थे। उन्हें जानकारी मिली थी कि वहां वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का कार्य शुरू हो गया था लेकिन वैक्सीन ले जाने में परेशानी आ रही थी। इसलिए वह जब वहां गए तो वैक्सीन लेकर गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश वैक्सीन की पहली डोज लगाने में देशभर में अव्वल रहा है। प्रयास किए जा रहे है कि 30 नवम्बर तक दूसरी डोज लगा ली जाएगी। उन्होंने कहा बताया कि दूसरी डोज में भी प्रदेश प्रथम आएगा।