शिमला टाइम
सुखविंदर सिंह सुक्खु सरकार का कैबिनेट विस्तार को लेकर इंतज़ार आखिरकार खत्म हो ही गया। कल रविवार सुबह 10 बजे राजभवन में सुक्खु सरकार के मंत्री शपथ लेंगे। इसको लेकर राजभवन की ओर से निमंत्रण भेज दिए गए है।
बता दें कि दिल्ली आला कमान से मिलकर लौटे सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा था कि संभावित मंत्रियों की सूची हाईकमान को सौंप दी हैं।
सीएम ने कहा 10 लोगो के नाम की लिस्ट कांग्रेस नेतृत्व को सौंपी हैं। जैसे ही हाई कमान स्वीकृति देती है मंत्री मंडल का गठन होगा।
जिसके बाद देर शाम को ही शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम तय हो गया।