Skip to content
Shimla Time

विशेष-ख़बर

हिमाचल में आनंद शर्मा और विक्रमादित्य सहित तीसरे दिन 12 नामांकन दाखिल

शिमला टाइम, शिमला निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन आज मण्डी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह (34) सुपुत्र वीरभद्र सिंह, पदम पैलेस, रामपुर बुशैहर, डाकघर एवं तहसील रामपुर, जिला शिमला ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी तथा सुन्दर सिंह ठाकुर (59) सुपुत्र जोग ध्यान ठाकुर,

हिमाचल प्रदेश

HRTC खरीदेगा 350 बस चालकों की रूकी भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरूः मुकेश   अग्निहोत्री  उप-मुख्यमंत्री

शिमला टाइम, शिमला उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की 156वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अपने बेड़े में पुरानी बसों के स्थान पर 250 नई

नेशनल

हिमाचल में आनंद शर्मा और विक्रमादित्य सहित तीसरे दिन 12 नामांकन दाखिल

शिमला टाइम, शिमला निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन आज मण्डी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह (34) सुपुत्र वीरभद्र सिंह, पदम पैलेस, रामपुर बुशैहर, डाकघर एवं तहसील रामपुर, जिला शिमला ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी तथा सुन्दर सिंह ठाकुर (59) सुपुत्र जोग ध्यान ठाकुर,

सम्पादकीय

अयोध्या का इतिहास, जहॉं 496 साल बाद घर लौट रहे हैं राम

शिमला टाइम उत्तरकोशला की राजधानी अयोध्या जिसे अवध और साकेत भी कहते है तथा जो तीर्थ-रूपी विष्णु का मस्तक कही गयी है और इस अयोध्या की गणना इस धरा के सात तीर्थो में प्रथम है होती है, यथा- अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका। पुरी द्वारावती चैव सप्तेता मोक्षदायिकाः। अयोध्या

राजनीति

होशियार जी, विधायक ही बनना था, तो इस्तीफ़ा क्यों- सीएम

शिमला टाईम, देहरा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के नलेटी में एक चुनावी कार्यक्रम में शिरकत की और कहा कि भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह देहरा की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर विधायक ही बनना था, तो उन्होंने विधायक

युवा/खेल

मुख्यमंत्री ने पोर्टमोर विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावियों को किया सम्मानित

शिमला टाइममुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय के अकादमिक सत्र 2022-23 के दौरान छठी कक्षा से जमा

© shimlatime.com

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com