कांग्रेस एकजुट- बीजेपी में गुटबाजी हावी, सीएम बदलने और बनने की लगी है होड़, उप चुनावो में कांग्रेस करेगी जीत दर्ज: आशा कुमारी

शिमला टाइम

हिमाचल में उप चुनावो को लेकर राजनीति गरमाने लग गई है ओर भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है। मुख्यमंत्री सहित बीजेपी के नेता कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर आरोप लगा रहे है।

वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं विधायक आशा कुमारी ने भाजपा पर पलटवार किया है और पहले अपनी पार्टी  गुटबाजी को देखने की नसीहत दी है । उन्होंने कहा कि भाजपा में गुटबाजी हावी है जबकि कांग्रेस में कोई गुट नहीं है और पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल में कभी मुख्यमंत्री तो कभी मंत्रीमंडल में फेरबदल की चर्चा आय दिन सुनने को मिलती है। इससे स्पष्ट होता कि भाजपा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में सत्ताधारी दल को विपक्ष पर टिप्पणी करने से पहले अपनी पार्टी में चल रही उथल पुथल के बारे में स्थिति स्पष्ठ करनी चाहिए। ।

आशा कुमारी ने कहा  उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पहले से ही तैयार है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की कोई कमी नहीं है। बेरोजगारी ओर मंहगाई चरम पर है। सरकार हर मोर्चें पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह कहना कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी, हास्यपद है क्योंकि विकास कहने से नहीं होता, ये धरातल पर दिखना भी चाहिए।

आशा कुमारी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के इस बयान से सहमत नहीं है, जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज सभी को लग चुकी है। उन्होंने कहा कि वह निजि तौर पर ऐसे कई लोगों को जानती है, जिन्होंने पहली डोज नहीं लगाई है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के मुद्दे पर विपक्ष ने  राजनीति नहीं बल्कि सहयोग किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *