शिमला पहुंचे क्षत्रिय संगठन, टूटीकंडी पार्किंग के पास पुलिस ने रोके प्रदर्शनकारी, आज लागू है धारा 144

शिमला टाइम

देव भूमि क्षत्रिय संगठन, देव भूमि सवर्ण मोर्चा और सवर्ण समाज द्वारा आज शिमला में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी पैदल मार्च करते हुए टूटीकंडी पहुंच चुके है। हालांकि पुलिस भारी संख्या में पूरे दल बल के साथ टूटीकंडी बाईपास पर तैनात है । जहां से पुराने बस स्टैंड व आईएसबीटी के लिए जाने वाले मार्ग को पूरी तरह सील कर दिया है। टूटीकंडी से आगे किसी भी सूरत में प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने विक्ट्री टनल तक धारा 144 लगाई है और इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है। पर अब देखना होगा प्रदर्शनकारी किस तरह की रणनीति अपनाते है। यह प्रदर्शनकारी सवर्ण आयोग गठन की मांग कर रहे है ।

शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान भी इन्होंने धर्मशाला में प्रदर्शन किया था। जहां पर भी माहौल काफी तनावपूर्व हो गया था और आखिर में मुख्यमंत्री को खुद विधानसभा से बाहर आकर सवर्ण आयोग के गठन की घोषणा करनी पड़ी और कुछ ही देर में सरकार ने सामान्य वर्ग आयोग के गठन की अधिसूचना भी जारी कर दी थी। मगर उसके बाद से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और आज फिर एक्ट बनाकर सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर क्षत्रिय संगठन विरोध स्वरूप सड़क पर उतरे हैं। जिन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

शिमला में धारा 144 लागू…..

धरना प्रदर्शन से शहर की शांति भंग न हो इसलिए जिला प्रशासन ने शिमला शहर में धारा 144 लगाई है। शिमला शहर के अंदर किसी भी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, रैली व चक्का जाम करने पर रोक है। जिला प्रशासन ने यह रोक देव भूमि क्षत्रिय संगठन, देव भूमि सवर्ण मोर्चा और सवर्ण समाज द्वारा किए जाने वाले धरना प्रदर्शन को ध्यान में रख कर लगाई है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार यह संगठन राज्य सचिवालय, राज भवन, उच्च न्यायालय, सीएम आवास ओक ओवर, एमएलए होस्टल, टूटीकंडी पार्किंग, 103 टनल से विक्ट्री टनल, एजी चौक से वाया बालूगंज और ढली बाजार से निगम विहार वाया संजौली इन सभी स्थानों के 50 मीटर परिधि तक किसी भी प्रकार का प्रदर्शन या भीड़ नहीं जुटा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *