शिमला टाइम
सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर सैंकड़ो की संख्या में प्रदर्शकारी शिमला पहुंच चुके है। टूटीकंडी बाईपास में धारा 144 तोड़कर देव भूमि क्षत्रिय संगठन, देव भूमि सवर्ण मोर्चा और सवर्ण समाज सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी कर रहे हैं और जयराम सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगा रहे है। सवर्ण समाज के नेता रूमित ठाकुर ने साफ कर दिया है कि वह क्रोसिंग पर तब तक बैठे रहेंगे जब तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनसे मिलने नहीं आते हैं।

रुमित ने कहा कि इस सरकार ने वादाखिलाफी की है। धर्मशाला में झूठी घोषणा की गई। जिससे सवर्ण समाज में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि देश के चार राज्यों में भाजपा को मिली जीत से सरकार को गर्मी आ गई है, जिसे आम लोग अच्छे से उतारना जानते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चुने गए सभी विधायकों को अगले चुनाव में वोट मांगने घरों में नहीं घुसने देंगे। वोट मांगने आएंगे तो कुत्ते उनके पीछे दौड़ाएंगे। उन्होंने 68 के 68 विधायकों पर कायर होने के आरोप लगाएं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को सिरमौर के लोगों से “जोइया मामा” शब्द से बहुत परेशानी हुई थी आज सवर्ण समाज के लोगों से बहुत कुछ सुनने को वह तैयार रहें । पुलिस चाहे जितनी लाठियां बरसा लें नहीं हटेंगे।
