शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 2022 के चुनावों को लेकर प्रदेश में संगठनात्मक हलचल तेज हो गई है। प्रदेश में कार्यकर्ताओं से संपर्क बढ़ाने का कार्य शुरू हो गया है वहीं निलंबित कार्यकर्ताओं को बहाल करने के रास्ते भी खुल गए है। इसी कड़ी में वाइस प्रेसिडेंट लीगल सेल एचपीसीसी कमेटी देवेन भट्ट को बहाल कर दिया गया है। असल में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में हुई देवेन भट्ट ने वीरभद्र की अनदेखी पर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने व उस पोस्ट के वायरल होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली के पोस्टर फटने पर निलंबित हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के उपाध्यक्ष देवेन भट्ट की पार्टी में वापसी हो गई है। उन्होंने अपनी पोस्ट के माध्यम से पार्टी शीर्ष नेतृत्व व हाई कमान से गुहार लगाई थी कि पोस्टर में वरिष्ठ नेता की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। ऐसे में इस बहाली से उन नेताओं की बहाली के रास्ते खुल गए है जिन पर अनुशासनात्मक करवाई पहले हुई है। एक तरफ जहां प्रदेश में आप पार्टी से कांग्रेस का बड़ा कुनबा छिटक रहा है वहीं अब ऐसे कुनबे को दोबारा सक्रिय करने के कांग्रेस कमेटी ने दम खम दिखाते हुए बहाली की है। पार्टी का कहना है कि वर्तमान में जहां कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी का रुख कर रहे हैं। वहीं देवेन भट्ट जैसे कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ता की पार्टी में वापसी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए हर्ष व जोश का विषय है। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जब अस्पताल में जीवन व मृत्यु से जूझ रहे थे तो उस समय सांसे हैं तो संसार है मुहिम के अंतर्गत छपे पोस्टर में उनकी अनदेखी ने इस मामले को तूल दी थी।