टोयोटा ने शिमला से की ग्लेंजा लांच, आकर्षक लुक व बढ़िया फीचर के साथ 6.39 लाख से शुरू

शिमला टाइम
आनंद टोयोटा ने वीरवार को अपनी न्यू प्रीमियम हैच बैक कार ग्लेंजा को शिमला से लांच किया। हैंड अप डिस्प्ले और एलेक्सा फीचर के साथ इस कार की क़ीमत 6.39 लाख से शुरू होती है।
शिमला शोरूम में इस कार से RTO शिमला RD धीमान ने केक काटने के बाद पर्दा उठाया। आकर्षक लुक और बढ़िया फीचर के साथ ये कार आरामदायक और मजबूत है।
टोयोटा ग्लेंजा की यह कार भारत में मौजूद उन कुछ चुनिंदा मॉडल में से एक है जो कनेक्ट टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स को अपनी कार ट्रैक करने में सहयोग करता है। कार को लॉक अनलॉक करने के साथ ही लाइट ऑन भी की जा सकती है।


टोयोटा के मैनेजर संजय चौहान ने बताया कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एमेजन एलेक्सा का सपोर्ट है। जिससे ड्राईवर वॉयस कमांड के जरिए अपनी कार को एलेक्सा स्पोर्ट डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है।
इस कार में 1200 CC का ई जान लगा है जिसके साथ इस की माइलेज 23 किलोमीटर है। इंजन 1.2 लीटर फोर सिलेंडर डुअल जेट पैट्रोल दिया गया है। जो 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है। जो 90 HP की पावर और 113 NM की पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। उनहाने कहा कि 23 किलोमीटर की माईलेज इसकी सबसे बड़ी खूबी है साथ ही इसमें एयर बैग भी सुरक्षा के लिए मौजूद हैं।
वहीं RTO शिमला RD धीमान ने प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि इस कार में एक से बढ़कर एक फीचर दिए गए हैं जिससे प्रदेश के लोगों को लाभ होगा। इसकी रोड़ क्लियरेंस भी अच्छी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *