महिलाओं को बस किराए में छूट देने के फैसले के विरोध में उतरे निजी बस ऑपरेटर्स, बोले- हमारी बसों में सफर नहीं करेंगी महिलाएं, झेलना पड़ेगा घाटा

शिमला टाइम

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा महिलाओं को सरकारी बसों में किराए में 50 फीसदी किराए में छूट देने के फैसले के खिलाफ निजी बस ऑपरेटर उतर आए हैं और सरकार से दोबारा से इस फैसले पर विचार करने की मांग की है। निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि महिलाओं को सरकारी बसों में 50 फीसदी किराए में छूट  मिलने से महिलाएं निजी बसों में सफर नहीं करेगी जिससे निजी बस ऑपरेटरों को नुकसान झेलना पड़ेगा। 

निजी बस एसोसिएशन के महासचिव नरेश कमल का कहना है कि मुख्यमंत्री ने हिमाचल दिवस पर महिलाओं को बसों में किराए में छूट देने की घोषणा की है जोकि सही नही है। इससे निजी बसों में महिलाएं सफर नही करेगी।  इसको लेकर अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की गई । उन्होंने कहा कि पहले से ही डीजल के दामो में वृद्धि की गई  हैं जिससे बसे चलाना मुश्किल हो गया है ओर अब महिलाओं के लिए जो घोषणा की है। उससे निजी बसों में यात्री सफर नहीं करेंगे और प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी । 
उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की और निजी बस ऑपरेटरों के हितों को भी ध्यान में रखने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *