शिमला टाइम
कोरोना के इस संकट के समय ने भी प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी नहीं रुक रही है। निजी स्कूल सरकार और शिक्षा विभाग के निदेशक के निर्देशों का पालन भी नहीं कर रहे है। इसी के विरोध में आज छात्र अभिभावक मंच ने शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ की गई। यह प्रदर्शन निजी स्कूलों की मनमानी, लूट और प्रदेश सरकार के केवल ट्यूशन फ़ीस लेने के आदेश की अवहेलना के खिलाफ़ किया गया। इस प्रदर्शन के माध्यम से मंच निजी स्कूलों की मनमानी से विभाग को अवगत करवाया ओर संयुक्त निदेशक को अपना मांग पत्र भी सौंपा।
छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर सरकार और विभाग को भी आड़े हाथ लिया।उन्होंने कहा कि इन स्कूलों को सरकार का ही संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से इनकी मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बड़े निजी स्कूलों की सरकार के साथ सांठगांठ है लेकिन सरकार ने अभिभावकों के दबाव में आकर आदेश निजी स्कूलों को जारी कर दिए है, लेकिन इन्हें लागू करवाने में सरकार कोई रुचि नहीं दिखा रही है और ना ही शिक्षा विभाग की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई इन निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर अमल में ला रहा है. इस वजह से अभिभावकों को भारी-भरकम फीस का बोझ अभी भी झेलना पड़ रहा है और निजी स्कूल उनसे बिना किसी डर के भारी-भरकम ट्यूशन फीस वसूल रहे हैं।