शिमला टाइम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने देश व प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वह वैश्विक कोविड 19 से अपने वचाब के लिए इसके नियमों का पालन करें।उन्होंने कहा है कि इसकी रोकथाम के लिए सभी का सहयोग बहुत जरूरी है।उन्होंने देश ,प्रदेश में बढ़ते इस संक्रमण पर अपनी चिन्ता जाहिर की है।
वीरभद्र सिंह ने कहा है कि हर साल उनके जन्मदिन 23 जून को प्रदेश भर से लोग उन्हें शुभकामनाएं देने उनके घर हॉलीलॉज में आते है।इसके लिए वह सदैब देश व प्रदेशवासियों के आभारी है,और रहेंगे।उन्होंने कहा है कि उनका प्यार और स्नेह ही उनकी ताक़त रही है,जोआज भी उनके साथ है।उन्होंने कहा है कोविड 19 के प्रतिबंधों के चलते वह प्रदेशवासियों से अपील करते है कि वह इस बार अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए अपने घरों में सोशल डिस्टिनेसी का पालन करते हुए सुरक्षित रहें।
वीरभद्र सिंह ने कहा है कि पूरा देश, प्रदेश उनका अपना घर है,जिसमें उनका अपना पूरा परिवार बसता है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि विश्वापी कोरोना माहमारी से देश के साथ साथ प्रदेश भी अछूता नही है,इसलिए उन्हें इस वैश्विक माहमारी से पूरी तरह सचेत रहते हुए सभी को डॉक्टरों की सलाह का पालन करना चाहिए।
उन्होंने प्रदेशवासियों व अपने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जाहिर की है कि यह बूरा दौर भी जल्द गुज़र जाएगा, देश प्रदेश में सभी की जिंदगी सामान्य होगी और सब खुशहाली की जिदंगी बसर करेंगे।