पासपोर्ट लिपिक के रूप में नियुक्त होंगे पुलिस अधिकारी, पासपोर्ट मिलने में नहीं होगी देरी

शिमला टाइम

वर्ष 2019-20 में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किये गये पासपोर्ट सत्यापन के राज्यवार निष्पादन के आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश देश में 10 वें स्थान पर है। जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा और केरल राज्य क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। आंधप्रदेश का पासपोर्ट सत्यापन का औसत समय 3 दिन एवं हरियाणा व केरल में 5 दिन था।

जबकि हिमाचल प्रदेश में पासपोर्ट के सत्यापन का औसत समय 11 दिन था। पासपोर्ट सत्यापन के निष्पादन के स्तर को बेहतर बनाने के लिए आज पुलिस मुख्यालय शिमला में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एन वुणुगोपाल, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शिमला रवि छावल तथा पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था खुशहाल शर्मा ने भाग लिया।

बैठक में निर्णय लिये गये कि सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों द्वारा एक समर्पित पुलिस अधिकारी को पासपोर्ट लिपिक के रूप में नियुक्त किया जायेगा, जो विशेष रूप से पासपोर्ट सत्यापन के कार्य को देखेगा।
पासपोर्ट सत्यापन के आवेदन को इसके प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर निपटाया जाए। पासपोर्ट सत्यापन के आवेदन को निपटाने में देश में हिमाचल प्रदेश को प्रथम राज्य बनाने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जाए।
पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था को इस उद्देश्य के लिए नोड़ल अधिकारी नामित किया गया है।
पासपोर्ट सत्यापन की प्रगति की पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश द्वारा साप्ताहिक आधार पर समीक्षा की जाएगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, शिमला पुलिस मुख्यालय को इस सन्दर्भ में साप्ताहिक सूचना उपलब्ध करवाएगें। इस बैठक का उददेश्य राज्य के नागरिकों को प्रदान की जा रही सेवा में सुधार करना था ताकि वे शीघ्रातिशीघ्र अपने पासपोर्ट को हासिल कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *