शिमला टाइम
संजौली कॉलेज में शुक्रवार से ऑनलाइन दाखिले शुरू हो गए हैं। दाखिले की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है। आवेदनकर्ता को ऑनलाइन दाखिले में आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी अथवा तकनीकी सहायता संबंधी मार्गदर्शन के लिए कॉलेज के एनएसएस अधिकारी डॉ मीनाक्षी शर्मा और डॉ विक्रम भारद्वाज ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
एनएसएस संजौली इकाई द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर में:-
भगत सिंह ठाकुर – 8894245750, नवीन – 8219183004, राहुल देव प्रेमी – 8580655519, रिचा – 7807601994, प्रियंका वोहरा – 8352096997, और अक्षय – 8219868344 से संपर्क कर सकते हैं।
कॉलेज एनएसएस अधिकारी ने बताया कि आवेदनकर्ता को ऑनलाइन फॉर्म भरने में यदि किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही हो अथवा प्रक्रिया संबंधी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता हो तो जारी किए गए एनएसएस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें ।
एन एस एस स्वयंसेवियों द्वारा उनकी समस्या का निदान करने की हर संभव कोशिश की जाएगी ।