शिमला टाइम
कोरोना वायरस ने मुख्यमंत्री कार्यालय में दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव स्तर के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह अधिकारी प्रदेश के सबसे अहम विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी देख रहे हैं और इनका सीएम, सीएम कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही विधानसभा क्षेत्र से आने वाले लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वरिष्ठ व कनिष्ट अधिकारियों से सीधा संपर्क है। उनके प्राथमिक संपर्कों की पहचान की जा रही है। उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव आते ही मुख्यमंत्री कार्यालय में हड़कंप मच गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में सचिवालय के साथ ही संपर्क में आने वाले क्षेत्रों में कोरोना विस्फोट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग करनी थी लेकिन पॉजिटिव मामला आने के बाद वह अपने सरकारी आवास ओक ओवर रवाना हो गए हैं और खुद को क़वारन्टीन कर लिया। उनके परिवार सहित सैम्पल लिए गए है। इसके अलावा उनके सम्पर्क में आये लोगों को भी सेल्फ क़वारन्टीन की हिदायत दी गई है। बता दें कि मंडी में पॉजिटिव पाया गया भाजपा नेता सीएम दफ्तर, सीएम आवास, आईजीएमसी भी गया था।