शिमला टाइम
7 सितंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा के मॉनसून सत्र में इस बार कोरोना का साया है।जिसे देखते हुए सत्र के दौरान जंहा एंट्री पास कम बन रहे हैं। वहीं सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या भी 20% कम लगाई जाएगी। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विधानसभा परिसर में एंट्री दी जाएगी।कम जवानों की तैनाती के बावजूद भी सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध रहेगी।
एएसपी शिमला सिटी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान आम तौर पर 300 के आसपास जवान सुरक्षा में लगाये जाते थे लेकिन इस बार क्योंकि कोरोना का खतरा है ऐसे में पुलिस के जवानों को खुद भी कोरोना से बचना और विधानसभा की सुरक्षा भी देखनी है इसलिए थोड़ी कम तैनाती जवानों की होगी लेकिन विधानसभा की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।महामारी से बचने के लिए मास्क, सेनेटाइजिंग और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है ताकि महामारी से बचा जा सके।
2020-09-02