शिमला टाइम
एसएफआई छात्र संगठन ने प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध प्रकट किया तथा जिला उपायुक्तों के माध्यम से एसएफआई ने बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि प्रदेश में कराई जा रही परीक्षाओं को तुरंत प्रभाव से स्थगित किया जाए क्योंकि जहां एक और परीक्षा केंद्रों में कोरोना संक्रमित छात्र सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षाओं को लेकर की गई तैयारियां कहीं ना कहीं खोखला साबित होती रहीं हैं ।
अमित ठाकुर राज्य सचिव एसएफआई छात्र संगठन ने कहा कि आज शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर छात्र संगठन ने प्रदेश में हो रहे छात्र परीक्षाओं को रद्द करने के लिए ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञात करवाया कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वही बरसात के समय परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबे समय तक बारिश में इंतजार करना पड़ता है साथ ही प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना के संक्रमित मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं अब तो छात्र भी इससे अछूते नहीं रहे हैं कई परीक्षा केंद्रों में छात्र भी कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं तो ऐसी परिस्थितियों में प्रदेश सरकार से प्रदेश में हो रही सभी परीक्षाओं को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने के लिए कहा गया है यदि प्रदेश सरकार नहीं मानती है तो एसएफआई उग्र आंदोलन पर जाने से भी गुरेज नहीं करेगी ।