शिमला टाइम
कोरोना के इस दौर में जब संक्रमण बढ़ने का खतरा लगातार शिमला शहर में बढ़ रहा है। भले ही सरकार द्वारा जारी नियमों में छूट मिल रही है। मगर बीते कर्फ्यू व लॉकडाउन के सख्त नियमों से लोगों को सीख मिली है कि इस संक्रमण से खुद को, परिवार को, अपने गांव कस्बे को कैसे सुरक्षित रखना है। जिसके लिए लोग केवल प्रशासन व सरकार पर निर्भर नहीं है। अपने गली मोहल्ले को सेनेटाइज करने को लेकर केवल किसी दूसरे की ओर नहीं ताक रहे हैं। बल्कि युवा स्वयं ही अपने आस पड़ोस को साफ सुथरा व सेनेटाइज कर रहे है। ऐसा ही अभियान हर रविवार को शिमला नगर निगम कैथू वार्ड के युवा छेड़ रहे हैं। जिस कड़ी में इस रविवार को भी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल कोर्डिनेटर देवेन भट्ट व वार्ड युवा कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा और स्थानीय निवासियों सहित उनकी टीम ने लोअर कैथू व चुंगीखाने वार्ड नम्बर 3 में सेनेटाइजेशन अभियान छेड़ा। युवाओं ने अपने वार्ड को सुरक्षित व साफ सुथरा रखने का प्रण लिया।
इसके अतिरिक्त लोगों को जागरूक भी किया कि जुकाम, बुखार के लक्षण आने पर टेस्ट करवाने के अतिरिक्त खुद को कैसे अलग रखना है। यही नहीं इस वार्ड के जो लोग संस्थागत क़वारन्टीन भी हो रहे है, उन लोगों की सुध भी ये युवक फोन पर या अन्य माध्यम से लेते रहे हैं। यदि कुछ सामान की आवश्यकता हो तो वो भी पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
रविवार को सेनेटाइजेशन के दौरान संजू, मुकेश भण्डारी, रवि रावत, संकल्प, समीर, नितिन व रोहन इत्यादि मौजूद रहे।