शिमला टाइम
कोरोना के साए में पुलिस जवानों की सुरक्षा भी जरूरी है। खासकर विधानसभा मानसून सत्र में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे पुलिस जवानों की इम्युनिटी का इन दिनों खास ध्यान रखा जा रहा है। सुबह से शाम सुरक्षा में तैनात इन जवानों को दिन में दो टाइम काढ़ा पिलाया जा रहा है। ताकि इनकी इम्युनिटी स्ट्रांग रहे और बीमारी घर न करें। यही नहीं इस बार इनके दोपहर के खाने की व्यवस्था भी विधानसभा परिसर में ही की गई है। जहां पुलिस लाइन से ही पैक्ड खाना लाया जा रहा है। काढ़ा भी पुलिस लाइन से ही थर्मस में भेजा जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा यह सारी व्यवस्था की गई है। गौर हो कि पिछले कल ही ड्यूटी में तैनात 2 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके विभाग महामारी से सुरक्षा के दृष्टिगत यह फैसला लिया है।