प्रजातंत्र दिवस पर की जा रही प्रजातंत्र की हत्या
शिमला टाइम
मानसून सत्र के सातवें दिन आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मंगलवार को विपक्ष स्पीकर के कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए। विपक्ष का आरोप है कि सदन के अंदर विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। विपक्ष ने सदन के अंदर शिमला मटौर फोरलेन के केंद्र के हाथ खिंचने के बाद विपक्ष इस पर सदन में चर्चा की मांग कर रहा था। जिस पर चर्चा न मिलने पर विपक्ष ने नाराजगी जाहिर की और स्पीकर से बातचीत के बाद मामला सुलझा।
विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सदन के अंदर विपक्ष की आवाज को दबाई जा रही है। जिसको वे धरने पर बैठे और स्पीकर से मिलकर न्याय की मांग की।
वहीं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के गतिरोध को शांत कर दिया गया है।
विपक्ष सुर्खियां बटोरने के लिए कर रहा हंगामा, विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष के बाहर धरना देना मर्यादा के विरुद्ध:मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्र के दौरान सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जा रहे है और अध्यक्ष के कक्ष के बाहर धरने पर बैठने उचित होता कि वो अध्यक्ष से बात करते। सरकार ने सभी विषयों पर चर्चा की अनुमति दी है। विपक्ष की सार्थक चर्चा से आपत्ति नहीं है परन्तु विपक्ष समाचार पत्रों की सुर्खियों के लिए सब कर रहा है। जो कि सदन की मर्यादा के विरुद्ध है।